scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ब्रिटेन की राजनीति में ऐसे छाया एक पाकिस्तानी बस ड्राइवर का बेटा

ब्रिटेन की राजनीति में ऐसे छाया एक पाकिस्तानी बस ड्राइवर का बेटा
  • 1/9
इंग्लैंड के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पद संभालते ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. उनकी टीम में पाकिस्तानी और भारतीय मूल के भी मंत्री शामिल हैं. अपनी टीम में उन्होंने पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद को वित्त मंत्री नियुक्त किया है. दिलचस्प बात यह है कि साजिद के पिता इंग्लैंड में ही बस चलाया करते थे. आगे जानिए एक बस ड्राइवर का बेट का सफर जो ब्रिटेन की राजनीति में छा गया...
ब्रिटेन की राजनीति में ऐसे छाया एक पाकिस्तानी बस ड्राइवर का बेटा
  • 2/9
दरअसल, साजिद जाविद ब्रिटेन के इतिहास में ये मुकाम हासिल करने वाले पाकिस्तानी मूल के पहले राजनेता हैं. साजिद के पिता ने 1960 में 17 साल की उम्र में पाकिस्तान छोड़ दिया और इंग्लैंड चले गए. साजिद का जन्म साल 1969 में इंग्लैंड के रोशडेल में हुआ था. (All Photos- Sajid Javid Official)

ब्रिटेन की राजनीति में ऐसे छाया एक पाकिस्तानी बस ड्राइवर का बेटा
  • 3/9
इंग्लैंड में उनके पिता ने कपड़ों का व्यापार शुरू किया और बाद में कपडे की ही एक दुकान खोली. उनकी दुकान में महिलाओं के लिए कपड़े बेचे जाते थे. जाविद का पूरा परिवार इसी दुकान के ऊपर रहा करता था.
Advertisement
ब्रिटेन की राजनीति में ऐसे छाया एक पाकिस्तानी बस ड्राइवर का बेटा
  • 4/9
जाविद ने एक्सटर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. राजनीति में आने से पहले जाविद बैंकिंग सैक्टर में काम करते थे. वे 25 साल की उम्र में चेज मैनहट्टन बैंक के उपाध्यक्ष बने.
ब्रिटेन की राजनीति में ऐसे छाया एक पाकिस्तानी बस ड्राइवर का बेटा
  • 5/9
जाविद पहली बार साल 2010 में ब्रूम्सग्रोव से सांसद बने थे. उन्हें अश्वेत, एशियाई और अल्पसंख्यक नेता के तौर पर पहचान मिली. वे इंग्लैंड की सरकार में गृह मंत्री, संस्कृति मंत्री समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हुए. जाविद को साल 2018 में जब गृह मंत्री बनाया गया तो वह इंग्लैंड के पहले नस्लीय अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले गृहमंत्री बने थे.
ब्रिटेन की राजनीति में ऐसे छाया एक पाकिस्तानी बस ड्राइवर का बेटा
  • 6/9
अब वे फिलिप हैमंड की जगह लेंगे और बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री का पद संभालेंगे. जाविद प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में भी शामिल थे लेकिन कंजरवेटिव पार्टी के अन्य सांसदों से सहयोग नहीं मिलने पर उन्होंने जॉनसन के नाम पर अपनी सहमति दी.
ब्रिटेन की राजनीति में ऐसे छाया एक पाकिस्तानी बस ड्राइवर का बेटा
  • 7/9
चुनाव से पहले साजिद जाविद ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए अपना दावा ठोंका था. वीडियो में उन्होंने कहा था- 'मैं अगले कंजर्वेटिव नेता के चुनाव और अपने महान देश के प्रधानमंत्री पद के लिये खड़ा होने जा रहा हूं. हमें विश्वास को बहाल करने, एकजुटता लाने और समूचे ब्रिटेन में नये अवसरों को पैदा करने की आवश्यकता है'
ब्रिटेन की राजनीति में ऐसे छाया एक पाकिस्तानी बस ड्राइवर का बेटा
  • 8/9
पाकिस्तानी मूल के जाविद ने कई बार भारत की यात्रा की है और कई बार उनकी भारत सरकार से बातचीत भी हुई है. इंग्लैंड में टाटा स्टील के ऑपरेशन मामले को उन्होंने काफी नजदीक से देखा है.
ब्रिटेन की राजनीति में ऐसे छाया एक पाकिस्तानी बस ड्राइवर का बेटा
  • 9/9
बता दें कि ब्रेग्जिट के प्रबल समर्थक कंजर्वेटिव पार्टी के नेता 55 साल के बोरिस जॉनसन इंग्लैंड के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं. जॉनसन ने 92,153 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी जेरेमी हंट को 46,656 वोट मिले हैं. (Photo- Boris Johnson Facebook)
Advertisement
Advertisement
Advertisement