अलीगढ़ की तहसील गभाना इलाके के गांव सोमना में एक संन्यासी तप पर बैठा है. करीब 24 साल के वीरपाल पिछले 5 दिनों से वेदपाल सिंह के खेत में मौन तप पर बैठे हुए हैं. इस संबंध में जब तपस्वी वीरपाल से जानकारी करनी चाहिए तो उसने इशारों में आसमान की ओर हाथ उठाया, लेकिन मुंह से कोई शब्द नहीं बोला.