scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

7 साल के बच्चे का कमाल, यूट्यूब के वीडियो से बना करोड़पति

7 साल के बच्चे का कमाल, यूट्यूब के वीडियो से बना करोड़पति
  • 1/11
क्या सिर्फ ख‍िलौनों से खेलकर और मिठाइयां खाकर कोई करोड़पति बन सकता है? आपको यह बात असंभव दिख रही हो, लेकिन ऐसा कर दिखाया है 7 साल के एक बच्चे ने.
7 साल के बच्चे का कमाल, यूट्यूब के वीडियो से बना करोड़पति
  • 2/11
इस 7 साल के बच्चे का नाम रेयान है.
7 साल के बच्चे का कमाल, यूट्यूब के वीडियो से बना करोड़पति
  • 3/11
रेयान और उसके पैरेंट्स ने 3 साल पहले एक यूट्यूब चैनल RyanToysReview की शुरुआत की थी.
Advertisement
7 साल के बच्चे का कमाल, यूट्यूब के वीडियो से बना करोड़पति
  • 4/11
इस यूट्यूब चैनल पर रेयान ख‍िलौनों और मिठाईयों व चॉकलेट का रिव्यू करता है.
7 साल के बच्चे का कमाल, यूट्यूब के वीडियो से बना करोड़पति
  • 5/11
यूट्यूब चैनल हिट होने के बाद रेयान की कमाई आज करोड़ों में है. (प्रतीकात्मक फोटो: GETTY)
7 साल के बच्चे का कमाल, यूट्यूब के वीडियो से बना करोड़पति
  • 6/11
वर्तमान में इस यूट्यूब चैनल से हर महीने लगभग $1million (£765,000) की कमाई होती है. साल में यह कमाई लगभग $11 million (£8.4 million) की औसत कमाई होती है. भारतीय रुपये में करीब 6.87 करोड़ महीने और 75.61 करोड़ रुपये सालाना कमाई होती है. (प्रतीकात्मक फोटो: GETTY)
7 साल के बच्चे का कमाल, यूट्यूब के वीडियो से बना करोड़पति
  • 7/11
रेयान के यूट्यूब चैनल के करीब 10 मिलियन यानी लगभग 1 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. (प्रतीकात्मक फोटो: GETTY)
7 साल के बच्चे का कमाल, यूट्यूब के वीडियो से बना करोड़पति
  • 8/11
किड्स एंटरटेनमेंट सेक्शन में रेयान के वीडियोज हमेशा टॉप पर रहते हैं.  (प्रतीकात्मक फोटो: GETTY)
7 साल के बच्चे का कमाल, यूट्यूब के वीडियो से बना करोड़पति
  • 9/11
रेयान का पहला वायरल वीडियो जुलाई 2015 में पब्ल‍िश हुआ था. इस वीडियो में रेयान ख‍िलौने से भरे एक बॉक्स को खोलते दिखाई दिए थे. इस वीडियो को अब तक  887 million से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
Advertisement
7 साल के बच्चे का कमाल, यूट्यूब के वीडियो से बना करोड़पति
  • 10/11
रेयान की कमाई देखकर उनकी मां जो कैमिस्ट्री टीचर थीं, ने अपना जॉब छोड़ दिया और अब वह फुलटाइम यूट्यूब चैनल को आगे बढ़ाने का काम करती हैं. (प्रतीकात्मक फोटो: GETTY)
7 साल के बच्चे का कमाल, यूट्यूब के वीडियो से बना करोड़पति
  • 11/11
जून तक रेयान का यूट्यूब चैनल नंबर 1 पर था. हालांकि कई वीडियो गेम प्रोफेशनल द्वारा तैयार नर्सरी राइम वीडियो चैनल ABCKidTV को जून में 959 मिल‍ियन व्यूज मिले थे. वहीं रेयान को 710 के चैनल को 710 मिलियन. ये आंकड़े कैलिफोर्निया की कंपनी टुबुलर लैब्स ने जारी की है. (प्रतीकात्मक फोटो: GETTY)
Advertisement
Advertisement