महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के बोथी गांव के लोग बीते दो दिन से दहशत के साए में जी रहे हैं. दरअसल, इन गांव वालों ने 27 फरवरी की आधी रात को धरती के नीचे भारी गड़गड़ाहट की आवाज़ सुनी. ये रहस्यमयी आवाज़ सुबह साढ़े तीन बजे से 4 बजे तड़के तक रुक-रुक कर सुनी गई.
इस आवाज़ को सुन कर गांव के लोग जाग गए और घर से बाहर निकल कर इधर-उधर भागने लगे लेकिन गांव वालों को हैरानी तब हुई जब उन्होंने सुबह कहीं से भी भूकंप के झटकों जैसी कोई खबर कहीं नहीं देखी. फिर इस आवाज़ का रहस्य क्या था, आजतक/इंडिया टुडे ने उसकी तह तक जाने की कोशिश की.