देश में एकमात्र बकावां गांव है, जो शिवलिंग निर्माण का कार्य करता है. यहां के अलावा वाराणसी, मुंबई, दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरू, त्रयम्बकेश्वर, मंदसौर, नीमच, उज्जैन सहित नेपाल, अमेरिका जैसे देशों में बकावां के शिवलिंग स्थापित हैं. बेंगलुरू के श्री द्वादश ज्योर्तिलिंग देवस्थान में 12 ज्योर्तिलिंग स्थापित हैं, जो बकावां के ही निर्मित हैं.