scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रैपर ने किया था डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट, अब मॉडल गर्लफ्रेंड ने किया ब्रेकअप

लिल वेन और डेनिस बिडोट
  • 1/9

अमेरिका के मशहूर रैपर लिल वेन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के सहारे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, वेन के इस कदम से उनकी गर्लफ्रेंड इतनी नाराज हो गई कि उन्होंने वेन से ब्रेकअप कर लिया है.

डेनिस बिडोट
  • 2/9

29 अक्तूबर को वेन ने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी और राष्ट्रपति के प्लेटिनम प्लान के बारे में दोनों ने बात की थी. इस प्लान का मकसद ब्लैक समुदाय में 500 मिलियन डॉलर्स इंवेस्ट करना था. ट्रंप और वेन की तस्वीर काफी वायरल भी हुई थी. 

 

डेनिस बिडोट
  • 3/9

इसके बाद डेनिस ने वेन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था और उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर लिया है. उन्होंने अकाउंट डिलीट करने से पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ये भी लिखा था कि कभी कभी प्यार पर्याप्त नहीं होता है. इसके बाद से ही डेनिस और वेन के ब्रेकअप की खबरों के कयास लगाए जा रहे हैं.
 

Advertisement
डेनिस बिडोट
  • 4/9

34 साल की डेनिस प्लस साइज मॉडल हैं और वे कुवैत और पुओर्तो रिको से ताल्लुक रखती हैं. हालांकि उनका जन्म अमेरिका के मियामी में हुआ था. 

डेनिस बिडोट
  • 5/9

साल 2014 में डेनिस पहली ऐसी प्लस साइज मॉडल बनी थीं जिन्होंने न्यूयॉर्क फैशन वीक में कई मल्टीपल वॉक किए थे. उन्होंने इसके अलावा कई मशहूर हस्तियों के साथ काम किया है जिनमें डिजाइनर लिली पुलित्जर और लेन ब्रायन्ट के फैशन कैंपेन शामिल हैं. 

डेनिस बिडोट
  • 6/9

डेनिस एक लाइफस्टायल मूवमेंट भी लॉन्च कर चुकी हैं. इस मूवमेंट का मकसद इंडिविजुएलिटी को प्रमोट करना है और अपनी पर्सनैलिटी के चलते दुख और अवसाद से गुजर रहे लोगों की मदद करना है. 

डेनिस बिडोट
  • 7/9

रिपोर्ट्स के अनुसार, डेनिस ने इस साल की शुरुआत में वेन को डेट करना शुरु किया था और उन्होंने साथ में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की थीं. वहीं रैपर वेन भी अक्सर सोशल मीडिया पर डेनिस के साथ तस्वीरें शेयर कर चुके हैं. 

डेनिस बिडोट
  • 8/9

लिल वेन से पहले भी कुछ ब्लैक आर्टिस्ट्स ट्रंप को सपोर्ट कर चुके हैं जिनमें मशहूर रैपर 50 सेंट और किम कार्दशियां के पति और म्यूजिक आर्टिस्ट केनी वेस्ट शामिल हैं.

डेनिस बिडोट
  • 9/9

बता दें कि अमेरिकी चुनाव में सेलेब्स के बीच काफी ध्रुवीकरण देखने को मिल रहा है. हॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर्स मसलन जेनिफर एनिस्टन, ब्रैड पिट, रॉबर्ट डी नीरो, लेडी गागा और मॉर्गन फ्रीमेन जैसे कई स्टार्स जो बाइडेन को सपोर्ट कर रहे हैं. इसके अलावा ट्रंप को भी हॉलीवुड के कुछ सितारों का समर्थन मिला है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement