scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

क्या आप ब्रिटेन की रणवीर सिंह के बारे में जानते हैं? इस वजह से हो रही चर्चा, Photos

Ranvir Singh british
  • 1/8

इन दिनों 'रणवीर सिंह' सुर्खियों में हैं!  इस नाम से कहीं आप धोखा न खा जाए, इसलिए पूरी बात जानना जरूरी है. यहां 'धुरंधर' वाले रणवीर सिंह की चर्चा नहीं हो रही है. एक और रणवीर सिंह हैं, जो वर्ल्ड फेमस हैं और वो महिला हैं. पिछले दो-तीन दिन से ये मोहतरमा रणवीर सिंह भी सुर्खियों में हैं, जैसे 'धुरंधर' फिल्म से बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह चर्चा में है. (Photo- Instagram/@ranvirtv)
 

Ranvir Singh british
  • 2/8

यहां जिस रणवीर सिंह की बात हो रही है. वह एक ब्रिटिश टेलीविजन न्यूज एंकर हैं. 48 साल की रणवीर सिंह बीबीसी जैसे बड़े मीडिया हाउस के लिए काम किया है. अभी उनका प्रोग्राम 'गुड मॉर्निंग ब्रिटेन' काफी फेमस है और इसी कार्यक्रम की वजह से वो चर्चा में हैं. (Photo- Instagram/@ranvirtv)
 

Ranvir Singh british
  • 3/8

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दिनों 'गुड मॉर्निंग ब्रिटेन' की रणवीर सिंह लाइव प्रसारण के दौरान एक शर्मनाक घटना का शिकार हो गईं. उन्हें काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा और इसी वजह से वो सुर्खियों में हैं. (Photo- Instagram/@ranvirtv)
 

Advertisement
Ranvir Singh british
  • 4/8

48 साल की टीवी होस्ट ब्रेक के बाद ऑटो-क्यू पढ़ने की तैयारी ही कर रही थीं. तभी वह एक अजीब घटना का शिकार हो गईं. यह सब तब हुआ जब रणवीर मनोरंजन जगत के होस्ट रिचर्ड अर्नोल्ड का परिचय कराने ही वाली थीं. लेकिन, बोलते ही उन्होंने कहा- ओह, मेरा बटन खुल गया है!
इस पर को-होस्ट केट गैरावे ने शरारती अंदाज में कहा -ओह हेलो! (Photo- Instagram/@ranvirtv)
 

Ranvir Singh british
  • 5/8

यह फुटेज काफी वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद से रणवीर सिंह चर्चा में हैं. रणवीर सिंह ने एक न्यूज रीडर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे तरक्की करते हुए एंकर के पद तक पहुंचीं. रणवीर अक्सर शुक्रवार को लॉरेन शो की मेजबानी भी करती हैं, और क्रिस्टीन लैम्पर्ड के साथ बारी-बारी से यह भूमिका निभाती हैं. (Photo- Instagram/@ranvirtv)
 

Ranvir Singh british
  • 6/8

प्रेस्टन की रहने वाली रणवीर सिंह इंग्लैंड में भारतीय मूल की एक मशहूर जर्नलिस्ट हैं. उनके माता-पिता भारत से है. उनकी शादी भी भारतीय मूल के एक शख्स से हुई थी. उन्होने लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. (Photo- Instagram/@ranvirtv)

Ranvir Singh british
  • 7/8

रणवीर ने बीबीसी में निर्माता, रिपोर्टर और प्रस्तुतकर्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और जल्द ही टीवी और रेडियो पर एक जाना-पहचाना चेहरा और आवाज) बन गईं. उन्होंने लगभग पांच वर्षों तक बीबीसी नॉर्थ वेस्ट टुनाइट की मेजबानी की और बाद में आईटीएन न्यूज की नियमित एंकर बन गईं. (Photo- Instagram/@ranvirtv)
 

Ranvir Singh british
  • 8/8

उनकी प्रस्तुति की प्रतिभा ने रणवीर सिंह को रियल स्टोरीज की दो श्रृंखलाओं और ईट, शॉप, सेव की चार श्रृंखलाओं का संचालन करने और द मार्टिन लुईस शो लाइव की को-होस्ट बनने  का अवसर भी उन्हें दिया है.अब हर हफ्ते गुड मॉर्निंग ब्रिटेन की राजनीतिक संपादक के रूप में वह स्क्रीन पर नजर आती हैं. रणवीर को कुछ मुश्किल विषयों से निपटने की आदत है. (Photo- Instagram/@ranvirtv)
 

Advertisement
Advertisement