देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी तक, सबने रक्षा बंधन का त्योहार अपने-अपने तरीके से मनाई. एक तरफ जहां पीएम मोदी ने छोटी-छोटी बच्चियों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाया. वहीं राहुल गांधी को उनकी बहन प्रियंका गांधी ने राखी बांधी. (Photo - PTI)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने को भी स्कूली बच्चियों ने राखी बांधकर उनके साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. तस्वीर में सीएम योगी को एक छोटी बच्ची राखी बांधती नजर आ रही हैं. (Photo- PTI)
इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ रक्षा बंधन सेलिब्रेट करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा की है. इसमें प्रियंका राहुल गांधी की कलाई पर राखी बांधती दिखाई दे रही हैं. (Photo -X/@RahulGandhi)
लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी स्कूली बच्चियों ने उनकी कलाई पर राखी बांधकर रक्षा बंधन का पर्व मनाया. इस दौरान पीएम मोदी इन नन्हीं बहनों को लाड़-दुलार करते नजर आए. उन्होंने अपनी छोटी-छोटी बहनों को आशीर्वाद दिया. (Photo - PTI)
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी रक्षाबंधन के अवसर पर एक महिला राखी बांधती दिखाई दी. शुक्रवार को उत्तरकाशी जिले में आपदा प्रभावित धराली से बचाई गई एक महिला ने सीएम की कलाई पर राखी बांधी. (Photo- PTI)
नई दिल्ली में रक्षा बंधन के त्यौहार पर नई दिल्ली में थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी एक छात्राओं से राखी बंधवाकर उन्हें आशीर्वाद दिया. तस्वीर में एक छात्रा थल सेनाध्यक्ष को राखी बांधते हुए एक छात्रा टीका लगाती दिख रही है. (Photo- PTI)
इधर, गुजरात के गांधीनगर में शनिवार रक्षा बंधन उत्सव के दौरान गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल को भी कई महिलाओं ने राखी बांधकर यह त्यौहार मनाया. तस्वीर में एक मुस्लिम महिला गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को राखी बांधती दिखाई दे रही हैं. (Photo- PTI)
नई दिल्ली में पूर्व राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शनिवार को भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी को राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया. तस्वीर में साध्वी निरंजन ज्योति मुख्तार अब्बास नकवी की कलाई पर राखी बांधती दिखाई दे रही हैं. (Photo- PTI)
कोलकाता में भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) सेवा दल के सदस्यों ने कोलकाता में सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की दुष्कर्म-हत्या पीड़िता डॉक्टर की पहली पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर 'अभय राखी' बांधी. (Photo- PTI)