scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ऑटो ड्राइवर ने किया जबरदस्त लावणी डांस, वायरल वीडियो ने बदल दी किस्मत

ऑटो ड्राइवर ने किया जबरदस्त लावणी डांस
  • 1/6

प्रतिभा, परिस्थितियों की अधिक दिनों तक बंधक नहीं रह सकती है. साथ ही सोशल मीडिया कब किसी की किस्मत रातोंरात बदल दे, कहा नहीं जा सकता. ऐसी ही एक मिसाल है बारामती के ऑटो रिक्शा ड्राइवर बाबाजी कांबले. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें वो कुछ और ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के सामने महाराष्ट्र में महिलाओं  द्वारा किया जाने वाला पारंपरिक लोकनृत्य लावणी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अन्य ड्राइवरों की ओर से उनका हौसला बढ़ाने और तालियों की आवाजें भी सुनी जा सकती है.

ऑटो ड्राइवर ने किया जबरदस्त लावणी डांस
  • 2/6

दरअसल, महाराष्ट्र इंफॉर्मेशन सेंटर के डिप्टी डायरेक्टर दयानंद कांबले ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. साथ में उन्होंने ये भी लिखा कि क्या आपने कभी ऐसा डान्स देखा जो लावणी साम्राज्ञी को भी शर्मिंदा कर दे.   

45 साल के बाबाजी कांबले पिछले कई साल बारामती शहर में ऑटो रिक्शा चला रहे हैं. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. एक बेटा दसवीं में और दूसरा सातवीं में पढ़ता है. बाबाजी ने खुद बारहवीं के इम्तिहान से पहले ही पढ़ाई छोड़ दी थी.

ऑटो ड्राइवर ने किया जबरदस्त लावणी डांस
  • 3/6

ऑटो रिक्शा वालों का काम अभी कोरोना से पहले के सामान्य दिनों की तरह रफ्तार पकड़ नहीं पाया है. ऐसे में फुर्सत में खड़े साथी ऑटो रिक्शा वालों के आग्रह पर बाबाजी कांबले ने उनके मनोरंजन के लिए लावणी नृत्य किया. वहां मौजूद किसी शख्स ने ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.   

देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. साथ ही बाबाजी कांबले की किस्मत भी पलट गई. उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर फिल्म निर्देशक घनश्याम येडे ने उन्हें अपनी दो मराठी फिल्मों- 'चल रे फौजी' और 'कवच' में काम करने के लिए ऑफर दिया. घनश्याम येडे ने खुद रविवार को बारामती आकर बाबाजी को ये पेशकश की.  

Advertisement
ऑटो ड्राइवर ने किया जबरदस्त लावणी डांस
  • 4/6

घनश्याम येडे इससे पहले 'अलख निरंजन' और 'एलिजाबेथ एकादशी' जैसी फिल्में बना चुके हैं. येडे ने आजतक से बातचीत में कहा कि बाबाजी कांबले में नैसर्गिक प्रतिभा है और इसमें बेहतरीन कला छुपी है जिसे इन फिल्मों के माध्यम से दुनिया के सामने लाया जाएगा.

ऑटो ड्राइवर ने किया जबरदस्त लावणी डांस
  • 5/6

बाबाजी कांबले ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके दिन ऐसे बदल जाएंगे. सड़क चलते हुए अब हर कोई उन्हें पहचानने लगा है. उन्हें दोस्तों, रिश्तेदारों के अलावा अनजान लोगों से भी बड़ी संख्या में बधाई संदेश मिल रहे हैं. 

ऑटो ड्राइवर ने किया जबरदस्त लावणी डांस
  • 6/6

बाबाजी कांबले अभिनेता कमल हासन के बहुत बड़े फैन हैं. कमल हासन की नृत्य प्रतिभा के कायल बाबाजी को उनकी फिल्म 'एक दूजे के लिए' में किए गए नृत्य ने बहुत प्रभावित किया था.  

फिलहाल यहां देखें डांस का वायरल वीडियो... 

 

Advertisement
Advertisement