दरअसल, तमिलनाडु के पोस्टमैन डी सिवन पिछले हफ्ते रिटायर हो गए हैं.
आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'पोस्टमैन डी सिवन
हर रोज 15 किलोमीटर चलकर कुन्नूर के घने जंगलों में हाथी, भालू का सामना
करते हुए लोगों तक डाक पुहंचाते रहे. वे इस दौरान झरने और सुरंग भी पार
करते रहे. उन्होंने अपनी ड्यूटी पूरे 30 साल पूरी निष्ठा से निभाई बीते
सप्ताह वह रिटायर हुए हैं.'