scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बॉस से संबंध बना रही थी महिला पुलिस अफसर, कार में बेटी की मौत

बॉस से संबंध बना रही थी महिला पुलिस अफसर, कार में बेटी की मौत
  • 1/6
एक महिला पुलिस ऑफिसर बॉस से सेक्स करने में बिजी रही और उसकी बच्ची की गर्म कार में बंद होने की वजह से जान चली गई. 29 साल की पूर्व महिला पुलिस ऑफिसर ने अपराध स्वीकार कर लिया है. उसे 20 साल तक की सजा हो सकती है.
बॉस से संबंध बना रही थी महिला पुलिस अफसर, कार में बेटी की मौत
  • 2/6
मामला अमेरिका के मिसिसिप्पी के बिलोक्सी का है. महिला पुलिस ऑफिसर पर 3 साल की बेटी की हत्या करने का आरोप लगा है. नौकरी से बर्खास्त ऑफिसर का नाम केसी बार्कर है.
बॉस से संबंध बना रही थी महिला पुलिस अफसर, कार में बेटी की मौत
  • 3/6
केसी बार्कर की बेटी करीब 4 घंटे तक कार में बंद रही जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. घटना सितंबर 2016 में हुई थी लेकिन केसी ने इसी हफ्ते जुर्म स्वीकार किया है.
Advertisement
बॉस से संबंध बना रही थी महिला पुलिस अफसर, कार में बेटी की मौत
  • 4/6
केसी ने बेटी को कार में छोड़ने के दौरान इंजन और एयर कंडिशनिंग ऑन रखा था. लेकिन बच्चे को जब हॉस्पिटल ले जाया गया तो उसका तापमान 41 डिग्री था.
बॉस से संबंध बना रही थी महिला पुलिस अफसर, कार में बेटी की मौत
  • 5/6
एक अप्रैल को अदालत में महिला के लिए सजा का ऐलान किया जाएगा. शुरुआत में केसी ने कहा था कि वह बॉस के घर पर बातचीत कर रही थी जहां उसे नींद आ गई. हालांकि, बाद में उसने अपना बयान बदल दिया.
बॉस से संबंध बना रही थी महिला पुलिस अफसर, कार में बेटी की मौत
  • 6/6
पुलिस विभाग ने महिला पुलिस ऑफिसर और उसके बॉस को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था. हालांकि, बॉस के खिलाफ आरोप नहीं लगाए गए क्योंकि उसने कार में महिला की बच्ची होने की जानकारी से इनकार किया था.
Advertisement
Advertisement