कोरोना ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है और हर दिन संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है लेकिन कुछ लोग इसे अनसुना कर देते हैं. अब ऐसे ही एक शख्स पर उत्तर प्रदेश के देवरिया में मास्क नहीं पहनने की वजह से पहले दिन एक हजार और दूसरे दिन 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
दरअसल देवरिया के बरियारपुर थाना क्षेत्र में महुआ गांव के निवासी अमरजीत यादव रविवार को अपनी क्रेटा कार से बिना चेहरे पर मास्क लगाए किसी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में जा रहे थे. इसी दौरान सड़कों पर चेकिंग अभियान चल रहा था और कोरोना नियमों की अनदेखी करने और मास्क नहीं पहनने की वजह से पुलिसवालों ने उनका चालान काट दिया. अमरजीत पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था.
हालांकि इसके बाद भी उन्होंने पुलिस की मास्क पहनने की हिदायत को गंभीरता से नहीं लिया और सोमवार को भी वो अपनी गाड़ी में बिना मास्क लगाए निकल गए. लार कस्बे इलाके में एक बार फिर वो पुलिस चेकिंग अभियान में बिना मास्क के पकड़े गए. इस बार उन्हें सबक सिखाने के लिए पुलिसकर्मियों ने उनपर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया. यूपी में शायद यह पहला मामला है जब एक ही व्यक्ति से मास्क नहीं पहनने पर दो बार जुर्माना वसूलते हुए उस पर ये कार्रवाई की गई है.
वहीं मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाए जाने को लेकर देवरिया के एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्रा ने कहा कि पिछले 48 घंटे में मास्क न लगाकर चलने वालों के विरुद्ध पूरे जनपद मे कठोरता से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस चेकिंग के दौरान 331 व्यक्तियों से तीन लाख इकत्तीस हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने कहा आज भी यह अभियान चल रहा था और इसी दौरान लार में चेकिंग के दौरान महुवी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से दस हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला गया है.