पति के सामने पुलिस वाले ने पत्नी को छेड़ा, लोगों ने कर दिया ऐसा हाल
1/5
पाली जिले के जेतरणा के रास थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल पन्नालाल चौधरी को लोगों ने सड़क पर महिला से छेड़खानी करने के आरोप में पीट दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ रास थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
(Photo Aajtak)
2/5
जानकारी के मुताबिक रास थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल पन्नालाल चौधरी शराब के नशे में धुत्त होकर बाइक पर जा रहा था. महिला अपने पति के साथ खड़ी थी और उसे देखकर पुलिसवाले ने अपनी बाइक रोकी. गंदा इशारा कर अपने पास बुलाने लगा. पहले महिला ने उसे जूते से पीटा फिर वहां मौजूद ग्रामीणों ने भी उसे पीटना शुरू कर दिया.
(Photo Aajtak)
3/5
हेड कॉन्स्टेबल ने भागने की पूरी कोशिश की लेकिन गांव वालों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. महिला के पति ने थाने में गेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. लेकिन अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है. वहीं एसपी के आदेश पर आरोपी हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ जांच सीओ जैतारण सुरेश कुमार को सौंपी गई है.
(Photo Aajtak)
Advertisement
4/5
हेड कॉन्स्टेबल का वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस की तरफ से अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया. इस बात को लेकर गांव वालों में आक्रोश है, उनका है कि अगर दोषी पुलिस वाले के खिलाफ कोई एक्शन नहीं की गई तो वो इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे.
(Photo Aajtak)
5/5
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी हेड कॉन्स्टेबल नशे में था या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, उसकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. अगर वो दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.