एक प्लंबर ने ईनाम में मिली अपनी लग्जरी कार करीब 80 लाख रुपये में बेची ही थी कि 2 दिन बाद उसे नई लग्जरी कार ईनाम में मिल गई. ये मामला ब्रिटेन के डार्टफोर्ड का है. 28 साल के टॉम हार्वी को पहली बार 2017 में करीब एक करोड़ की Porsche 911 Carrera 4 GTS कार बॉक्सिंग डे कॉम्पीटिशन में मिली थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
लेकिन हाल ही में टॉम ने नए घर खरीदने के लिए Porsche 911 कार बेच दी और खुद को सांत्वना देने लगा. इसके 2 दिन बाद ही उसे करीब 45 लाख की Porsche Macan S कार मिल गई और साथ में 18 लाख रुपये कैश भी मिला. (प्रतीकात्मक फोटो)
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले रविवार को पहली कार बेचने के ठीक 2 दिन बाद टॉम को दूसरी कार ईनाम में मिली. इससे पहले वह कार बेचकर अपने पार्टनर के साथ घर खरीदने की तैयारी कर रहा था. (प्रतीकात्मक फोटो)
टॉम ने खुद दूसरी बार ईनाम हासिल करने पर आश्चर्य जताया है. टॉम ने कहा- मैं जरूर धरती पर सबसे भाग्यशाली लोगों में से एक हूं. (प्रतीकात्मक फोटो)
टॉप अपने पिता के साथ एसेक्स में प्लंबिंग का कोर्स कर रहे थे, तभी उन्हें दूसरे ईनाम की जानकारी मिली. उन्होंने कहा- सच कहूं तो मैंने पहली बार भी ऐसा ईनाम पाने के बारे में कभी सोचा नहीं था. (प्रतीकात्मक फोटो)