एक मशहूर टीवी एंकर की इस बात के लिए तारीफ हो रही है कि उन्होंने हिम्मत करके दुनिया को बताया है कि वे गे हैं. 57 साल के ब्रिटिश टीवी एंकर फिलिप स्कोफील्ड पत्नी के साथ 27 सालों से शादीशुदा हैं और उनकी दो बेटियां भी हैं.
This Morning टीवी शो करने वाले एंकर ने सबसे पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर खुद के बारे में लोगों को बताया. इंस्टाग्राम पर फिलिप के 30 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर उन्हें कितनी मुश्किलों से गुजरना पड़ा, इस बारे में उन्होंने टीवी शो में भी बात की. उन्होंने कहा कि सेक्सुअलिटी को लेकर इतना संघर्ष करना पड़ा कि उन्होंने सुसाइड करने के बारे में भी विचार किया था.
फिलिप ने यह भी स्वीकार किया कि 27 साल पहले शादी के वक्त उन्हें अंदाजा था कि वे गे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी फीलिंग्स को दबा दिया था. फिलिप के सार्वजनिक तौर से सेक्सुअलिटी के खुलासे के बाद पत्नी ने स्टेफनी लोव ने कहा है कि उनकी पूरी शादीशुदा जिंदगी का ये सबसे दर्दभरा और भावुक पल है.
इंस्टाग्राम पोस्ट में फिलिप ने लिखा था- 'आप नहीं जानते कि किसी की परफेक्ट दिखने वाली लाइफ में क्या चल रहा है, किन चीजों से वे संघर्ष कर रहे हैं. इसलिए आप यह भी नहीं जान पाएंगे कि बीते कुछ सालों में मुझे क्या चीज खाए जा रही थी.'
फिलिप ने आगे लिखा- 'पत्नी और बेटियों के सहयोग से मैं सार्वजनिक तौर से ये कह रहा हूं कि मैं गे हूं. इसकी वजह से मेरे घर में कई बार दिल तोड़ने वाली बहसें हुई है. मेरे परिवार वालों ने मुझे अपने काफी करीब रखा है. उन्होंने अपने कंफ्यूजन के बावजूद मुझे खुश रखने की कोशिश की है.'