मनोज दीक्षित का कहना है, '22 अप्रैल के टूर्नामेंट होना था जहां ये कबूतर उड़ाने थे. अब कोरोना वायरस की वजह से हम सभी लोगों ने डिसाइड किया कि इस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया जाए और फिर आगे कभी होगा तो हम लोग उसको फिर से करेंगे. इस समय कबूतरों बहुत ख्याल रखना पड़ रहा है. कबूतरों को जालों में बहुत देख-रेख के साथ में बहुत सावधानी से दाना पानी करना पड़ता है और उनको सुरक्षित बंद कर देते हैं और सफाई का बहुत ध्यान देना पड़ता है.