scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना के खौफ से लॉक डाउन हुए आजाद पंछी, 250 कबूतरों की उड़ान बंद

कोरोना के खौफ से लॉक डाउन हुए आजाद पंछी, 250 कबूतरों की उड़ान बंद
  • 1/7
कोरोना वायरस के चलते दूरे देश में सरकार ने लॉकडाउन लगाया गया है ताकि कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. तो वहीं  कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इंसान तो इंसान लखीमपुरखीरी जिले में शहर के एक पालतू कबूतरों को पालने के शौकीन शख्स मनोज दीक्षित ने अपने करीब ढाई सौ कबूतरों को लॉक डाउन कर दिया है.
कोरोना के खौफ से लॉक डाउन हुए आजाद पंछी, 250 कबूतरों की उड़ान बंद
  • 2/7
मनोज दीक्षित का कहना है कि लखीमपुर खीरी जिले में हर साल लखीमपुर के पिजन फ्लाइंग क्लब की ओर से कबूतरों का टूर्नामेंट का आयोजित किया जाता था. लेकिन कोरोना वायरस के सकंम्रण के फैलने के डर से इस टूर्नामेंट को रोक दिया गया है. पिजन्स क्लब लखीमपुर के अध्यक्ष मनोज दीक्षित का कहना है कि जिस तरह कोरोना वायरस का खौफ और कहर बढ़ता जा रहा है. इसके चलते हम लोग भी सतर्कता बरत रहे हैं अपने पालतू कबूतरों को पिंजरे में ही बंद करके रख रहे हैं और इनका विशेष ख्याल रख रहे हैं.
कोरोना के खौफ से लॉक डाउन हुए आजाद पंछी, 250 कबूतरों की उड़ान बंद
  • 3/7
कबूतर पालने वालों में हर साल एक पिजन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. जिसमें कई जिलों के कबूतर पालने वाले लोग अपने-अपने कबूतरों को आसमान में उड़ाते हैं और फिर यह देखा जाता है कि जिसका कबूतर सबसे ज्यादा देर तक आसमान में ऊंचाई तक उड़ने के बाद नीचे उतरता है उस जीतने वाले व्यक्ति को उचित इनाम भी दिया जाता है. हर साल आयोजित होने वाले पीजेंस टूर्नामेंट में कई नियम व शर्ते भी लागू की जाती हैं.
Advertisement
कोरोना के खौफ से लॉक डाउन हुए आजाद पंछी, 250 कबूतरों की उड़ान बंद
  • 4/7
बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी जिले के शहर में हर साल की तरह इस साल भी 15 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक कबूतरों के टूर्नामेंट का आयोजन होना था. कोरोना वायरस को देखते हुए टूर्नामेंट पर कार्यक्रम संचालकों ने रोक लगा दी है.
कोरोना के खौफ से लॉक डाउन हुए आजाद पंछी, 250 कबूतरों की उड़ान बंद
  • 5/7
यही नहीं कबूतर पालने के शौकीन मनोज दीक्षित जैसे ही अपने खुले कबूतरों को आदेश देते हैं कि अंदर चले जाओ सभी कबूतर लॉकडाउन का पालन करके सीधे अपने-अपने पिंजरे में चले जाते हैं. मनोज दीक्षित ने बताया कि जिस तरह हम लोग अपना ख्याल रख रहे हैं और घरों में लॉकडाउन हैं. उसी तरह से हम लोगों ने कबूतरों को भी लॉकडाउन कर दिया है. इनको आसमान में नहीं उड़ा रहे हैं.
कोरोना के खौफ से लॉक डाउन हुए आजाद पंछी, 250 कबूतरों की उड़ान बंद
  • 6/7
मनोज दीक्षित का कहना है, '22 अप्रैल के टूर्नामेंट होना था जहां ये कबूतर उड़ाने थे. अब कोरोना वायरस की वजह से हम सभी लोगों ने डिसाइड किया कि इस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया जाए और फिर आगे कभी होगा तो हम लोग उसको फिर से करेंगे. इस समय कबूतरों बहुत ख्याल रखना पड़ रहा है. कबूतरों को जालों में बहुत देख-रेख के साथ में बहुत सावधानी से दाना पानी करना पड़ता है और उनको सुरक्षित बंद कर देते हैं और सफाई का बहुत ध्यान देना पड़ता है.
कोरोना के खौफ से लॉक डाउन हुए आजाद पंछी, 250 कबूतरों की उड़ान बंद
  • 7/7
उन्होंने बताया कि इस समय दाने की किल्लत बहुत हो रही है लेकिन हम लोग जैसे-तैसे इसकी व्यवस्था कर रहे हैं और उनकी सेवा में लगे हुए हैं. इंसान पर भी खतरा है और पशु पक्षियों पर भी खतरा है. हम सब से यही अनुरोध कर रहे हैं कि सभी लोग विशेष ख्याल रखें. घरों के अंदर रहें. घरों में रहेंगे सुरक्षित रहेंगे जिनके पास पक्षी या पशु है उनका विशेष ख्याल रखें. उनको भी संक्रमण से बचाएं.
Advertisement
Advertisement