इस पैकेज पर लिखे अड्रेस को पार्सल पहुंचाने के लिए 'सटीक पता' कहना चाहिए. अड्रेस बॉक्स में व्यक्ति ने लैंडमार्क की बजाय अनूठे तरीके से अपनी बात रखी. उन्होंने अड्रेस में एक मंदिर के नाम का उल्लेख किया है. इस तरीके से डिलीवरी बॉय शायद बिना किसी परेशानी के पहुंच सकेगा. हालांकि, उन्होंने आगे यह भी कहा, 'मंदिर पर आने के बाद फोन कर लेना मैं आ जाउंगा.'