सरकार ने बिहार के मीठापुर बस स्टैंड, जक्कनपुर थाना के पास कई पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात हैं ताकि बिहार में जो लॉकडाउन हुआ है उसे पालन किया जाए. वहीं सरकार ने लोगों से अपील भी की है कि कोरोना से लड़ना है तो सामाजिक दूरी बनाकर रखें. इन बातों का असर न होने की वजह पुलिस भी सख्ती और बल प्रयोग कर रही है और बेजवह घर से बाहर निकलने वालों पर लाठियां भांज रही है.