मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में सेकंड रनर अप रहीं पंखुड़ी गिडवानी ने इस साल 12वीं पास की है और वो भी बहुत अच्छे नंबरों से. उन्होंने यह साबित कर दिया कि वो 'ब्यूटी विद ब्रेन्स' का परफेक्ट उदाहरण हैं. जानें- पंखुड़ी से जुड़ी ये खास बातें.
पंखुड़ी ने इस साल 12वीं पास की हैं और हाल ही में उनका रिजल्ट आया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी.
12वीं में पंखुड़ी ने 97.25% नंबर हासिल किए हैं.
पंखुड़ी ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि वो मिस इंडिया कम्पीटिशन में जाने की चलते पहले 12वीं के एग्जाम नहीं दे पाई थीं. लेकिन वहां से वापिस आने के बाद उन्होंने खुद को पूरी तरह पढ़ाई में लगा दिया और अपनी मेहनत से वो यह मुकाम हासिल कर पाईं.
पंखुड़ी ने अपने फेसबुक पर लिखा कि सेकंड रनर-अप रहने के बाद मुझे मिस ग्रैंड इंटरनेशनल की तैयारी करनी थी. इसमें 80 देशों में मैं 25वें नंबर पर रही थी. एक साल तक ग्लैमर में रहने के बाद पढ़ाई करना मुश्किल था लेकिन मैंने मेहनत की और अब यह नतीजा आया है.
पंखुड़ी लखनऊ की रहने वाली हैं और मिस इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट में वो सेकंड रनर- अर रही थीं.
पंखुड़ी ने लखनऊ के ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में अपने बोर्ड के एग्जाम दिए.
पंखुड़ी को डांस करना बहुत पंसद है और वह बचपन से कथक सीख रही हैं. इससे उन्हें मॉडलिंग में अपना करियर बनाने का भी मौका मिला.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा को अपना आइडल मानने वाली पंखुड़ी गिडवानी प्रिंयका की ही तरह फेमस होना चाहती हैं.
देखें- पंखुड़ी की तस्वीरें