पाकिस्तान के एक चर्चित फिल्म डायरेक्टर ने मशहूर अखबार डॉन के सीईओ पर रेप के आरोप लगाए हैं. फिल्म मेकर जमशेद महमूद ने कहा है कि डॉन के सीईओ हामिद हारून ने उनका रेप किया था. इससे पहले अक्टूबर में जमशेद ने हारुन का नाम लिए बिना ही कहा था कि एक मीडिया मालिक ने उनके साथ 13 साल पहले रेप किया था. (फोटो में जमशेद महमूद/Twitter)
ट्विटर पर एक नया अकाउंट बनाकर जमशेद ने डॉन के सीईओ पर रेप के आरोप लगाए. उन्होंने कहा है कि उनका पुराना अकाउंट हैक कर लिया गया है, इसलिए उन्होंने नए अकाउंट से अपनी बात रखी.
फिल्म डायरेक्टर जमशेद महमूद, जैमी के नाम से पॉपुलर हैं. उन्होंने शनिवार रात को हारून पर आरोप लगाते हुए कई ट्वीट किए. उन्होंने फेसबुक पेज पर भी ट्वीट को शेयर किया.
वहीं, हारून ने सोमवार को एक बयान जारी कर रेप के आरोपों को खारिज किया है. हारून की ओर से कहा गया- 'ये खबर सच नहीं है. इसे उन लोगों ने तैयार किया है जो मुझे और अखबार को खामोश करना चाहते हैं.' हारून ने आरोपों को लेकर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.
बाद में जमशेद ने हारून के जवाब पर पलटवार किया. जमशेद ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें डर था कि उन पर ये आरोप लगाए जाएंगे कि वे डॉन अखबार को नीचा दिखाने के लिए ऐसा कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये मामला डॉन के खिलाफ नहीं है, बल्कि निजी है जिसे अब उठाया गया है.