यहां काम कर चुके अजित पवार ने भी किया मना
नई सरकार में मंत्री बने अजित पवार ने भी इस कमरे में ऑफिस बनाने से मना कर दिया. जबकि, वे खुद इस कमरे में पहले भी काम कर चुके हैं. हालांकि मंत्रालय प्रशासन ने कहा कि है ये सब अफवाह है. जिसे यह कमरा पसंद आएगा उसे दिया जाएगा.