बताया जा रहा है कि सेना के अफसरों ने ऐसा इसलिए किया है
क्योंकि उन्होंने आदेश दिया है कि सेना मुख्यालय और सेना परिवार के आस-पास
कोरोना का कोई भी मरीज नहीं होना चाहिए. इस आदेश के बाद कोरोना के मरीजों
को वाहनों में भरकर मीरपुर शहर, पीओके के अन्य इलाकों एवं गिलगिट
बाल्टिस्तान में पहुंचाया जा रहा है. और यह प्रक्रिया पिछले कई दिनों चल हो
रही है.