भारत से पाकिस्तान मुख्यतौर पर चीनी, चाय, ऑयल केक, पेट्रोलियम ऑयल, कच्चा कपास, सूती धागे, टायर, रबर, डाई, रसायन समेत 14 वस्तुएं प्रमुख रूप से भेजी जाती हैं. पाकिस्तान बड़े पैमाने पर भारत से टमाटर का आयात करता है. विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 35 अरब डॉलर से अधिक के कारोबार की संभावना है.