पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है. सड़कों पर ट्रैफिक है नहीं. फैक्ट्रियां भी बंद हैं. इमारतें बनाने का काम भी नहीं चल रहा. न ही कोई प्रदूषण फैलाने वाले काम. लॉकडाउन की शुरुआत चीन ने की थी. अब पूरी दुनिया कर रही है. कारण बुरा है - कोरोना वायरस. लेकिन इससे एक बड़ा फायदा ये हुआ है कि इससे ओजोन लेयर में बना छेद अब भर रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)