scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इकलौती कोरोना वैक्सीन जो सफल हो सकती है इस साल, भारत में भी उत्पादन

इकलौती कोरोना वैक्सीन जो सफल हो सकती है इस साल, भारत में भी उत्पादन
  • 1/7
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार कोरोना वैक्सीन AZD1222 से उम्मीदें बढ़ गई हैं. यूरोप के कई देश ऑक्सफोर्ड की इस वैक्सीन के ट्रायल को सफल बनाने के लिए मदद कर रहे हैं. वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, संभवत: यह इकलौती वैक्सीन है जो इस साल के अंत तक सफल घोषित हो सकती है.
इकलौती कोरोना वैक्सीन जो सफल हो सकती है इस साल, भारत में भी उत्पादन
  • 2/7
खास बात ये है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन AZD1222 अन्य वैक्सीन कैंडिडेट के मुकाबले काफी आगे चल रही है. भारत सहित कई देशों में इस वैक्सीन का निर्माण हो रहा है. पश्चिम के कई देश इस वैक्सीन को सबसे अच्छा समझ रहे हैं.
इकलौती कोरोना वैक्सीन जो सफल हो सकती है इस साल, भारत में भी उत्पादन
  • 3/7
शुरुआती और कम लोगों पर किए गए ट्रायल में AZD1222 वैक्सीन का रिजल्ट अच्छा रहा है. बड़े ट्रायल में हजारों लोगों को वैक्सीन दी जा रही है जिनके नतीजे आना बाकी है. बड़े ट्रायल के लिए वैक्सीन की खुराक का उत्पादन इटली के रोम में एडवेंट कंपनी ने किया.
Advertisement
इकलौती कोरोना वैक्सीन जो सफल हो सकती है इस साल, भारत में भी उत्पादन
  • 4/7
रिपोर्ट के मुताबिक, AZD1222 वैक्सीन के लिए यूरोप के देश ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सामने लाइन में लगे हैं. पिछले हफ्ते ही इटली, जर्मनी, फ्रांस और नीदरलैंड ने ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की 40 करोड़ डोज के लिए डील की. बड़े ट्रायल के बाद अगर वैक्सीन को सरकारी एजेंसियों से मंजूरी मिल जाती है तो बहुत कम वक्त में AstraZeneca लाखों डोज का उत्पादन करेगी. अमेरिका और ब्रिटेन इस कंपनी से करार कर चुके हैं. (फोटो में वैक्सीन निर्माण में जुटे ऑक्सफोर्ड वैज्ञानिक एड्रियन हिल )
इकलौती कोरोना वैक्सीन जो सफल हो सकती है इस साल, भारत में भी उत्पादन
  • 5/7
इटली के स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरंजा ने कहा कि हमारे साइंटिस्ट समझते हैं कि ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन सबसे पहले आएगी. फिलहाल कोई अन्य कंपनी ये नहीं कह रही है कि इस साल के आखिर तक उनकी वैक्सीन आ जाएगी.
इकलौती कोरोना वैक्सीन जो सफल हो सकती है इस साल, भारत में भी उत्पादन
  • 6/7
इस वक्त दुनिया में 100 लैब, यूनिवर्सिटी और दवा कंपनियां कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही हैं. WHO के मुताबिक, 11 वैक्सीन कैंडिडेट क्लिनिकल टेस्टिंग शुरू कर सके हैं. WHO ने कहा है कि ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन ट्रायल के आखिरी फेज में पहुंच गई है.
इकलौती कोरोना वैक्सीन जो सफल हो सकती है इस साल, भारत में भी उत्पादन
  • 7/7
इससे पहले ब्रिटेन की दवा कंपनी एस्‍ट्राजेनेका ने बताया था कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन की लाखों डोज का निर्माण शुरू कर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, नॉर्वे के साथ-साथ भारत में भी वैक्सीन का निर्माण हो रहा है. एस्‍ट्राजेनेका के सीईओ पैस्कल सोरिअट ने बीबीसी से कहा था कि महामारी घोषित रहने तक कंपनी वैक्सीन निर्माण से लाभ नहीं कमाएगी.
Advertisement
Advertisement