अर्जुन के मुताबिक वैन को पप्पू चला रहा था. वैन में अर्जुन की मां रेखा बाई के अलावा कस्तूरी बाई और बाबू सवार थे. यानी दो पुरुष और दो महिला कुल 4 लोग पानी के बहाव के साथ वैन में बह गए. बाद में एक महिला का, ड्राइवर का शव मिल गया है, बाकियों को तलाश किया जा रहा है. वैन भी मिल गई है.