फ्रांस के बोर्डो की एक मॉडल और टीवी स्टार द्वारा इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट किए जाने के बाद जमकर खिंचाई शुरू हो गई है. वेबसाइट डेली मेल के अनुसार ये पूरा मामला शुरू हुआ विमान में यात्रा के दौरान ली गई एक तस्वीर के बाद. जिस तस्वीर को मॉडल ने शेयर किया, उसमें वे बिजनेस क्लास में दिखाई दे रही हैं, लेकिन इसी विमान में सफर कर रहे एक शख्स ने मॉडल की पोल खोलकर रख दी. (फोटो/Oceane El Himer FB/Twitter)
फ्रांस के बोर्डो की मॉडल 27 वर्षीय ओशन एल हिमर ने पिछले हफ्ते दुबई से मोनाको के लिए विमान से सफर किया था. इस सफर के दौरान उन्होंने फ्लाइट के बिजनेस क्लास केबिन में अपनी एक तस्वीर ली और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी. (फोटो/Oceane El Himer FB)
इंस्टाग्राम पर मॉडल ने जो तस्वीर पोस्ट की, उसमें वो हरे और बैंगनी रंग का ट्रैक सूट पहने हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो पर कैप्शन देते हुए ओशन ने लिखा है कि अगला पड़ाव - मोनाको है. मॉडल द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर पर एक लाख से ज्यादा लाइक मिले. (फोटो/Oceane El Himer FB)
हालांकि इस तस्वीर को उनके प्रशंसक लाइक कर रहे थे, वहीं जल्द ही एक शख्स ने ट्विटर पर उनकी एक और तस्वीर शेयर कर दी. इस तस्वीर में वो उन्हीं कपड़ों में विमान के इकॉनमी क्लास की सीट पर बैठी दिखाईं दे रहीं हैं, जिसमें उन्होंने बिजनेस क्लास में फोटो खींची थी. (फोटो/Oceane El Himer FB)
ट्विटर पर ओशन की ये फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि "ओशन एल हिमर इन इकॉनमी लोल." हालांकि इस तस्वीर के पोस्ट होने के बाद ओशन भड़क उठीं, तो वहीं दोनों तस्वीरों को लेकर बहस छिड़ गई है. (फोटो/Oceane El Himer FB)
दोनों तस्वीरों पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. एक यूजर ने कहा है कि 'यह सिर्फ दुख की बात है. एक अन्य ने लिखा कि 'जैसा आप करते हैं वैसा ही दिखावा करें.' (फोटो/Oceane El Himer FB)
एक अन्य यूजर ने कहा, " वह टीवी पर हैं इसका मतलब यह नहीं है कि उसे बिजनेस क्लास में जाना है." बता दें ओशन अपनी उड़ान योजनाओं को अपग्रेड करने के बहाने इस मामले में पकड़े जाने वाली पहली स्टार नहीं हैं. (फोटो/Oceane El Himer FB)
2017 में रैपर बो वॉव ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने रियलिटी शो ग्रोइंग अप हिप हॉप अटलांटा के प्रचार दौरे पर निजी जेट से यात्रा करने के बारे में अपने प्रशंसकों को डींग मारी थी, लेकिन दुर्भाग्य से उनके लिए एक ईगल-आइड एयरलाइन यात्री ने एक नियमित व्यावसायिक उड़ान पर न्यूयॉर्क की यात्रा करते हुए उनकी एक तस्वीर ले ली थी. (फोटो/Oceane El Himer FB)