scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नर्मदा में बहते मिले 500-1000 के पुराने नोट, लूट की मची होड़

नर्मदा में बहते मिले 500-1000 के पुराने नोट, लूट की मची होड़
  • 1/7
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने हाल ही में अपनी एनुअल रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार, नोटबंदी के बाद 99.3 फ़ीसदी करंसी वापस आ रही. लेकिन रिपोर्ट आने के अगले ही दिन वडोदरा के मालसर गांव में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट नर्मदा नदी में बहते हुए मिले.
नर्मदा में बहते मिले 500-1000 के पुराने नोट, लूट की मची होड़
  • 2/7
नदी में नोट बहने की खबर इलाके में आग की तरह फैली और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि मालसर गांव में गुरुवार दोपहर स्थानीय लोग नर्मदा नदी में नहाने गए थे.
नर्मदा में बहते मिले 500-1000 के पुराने नोट, लूट की मची होड़
  • 3/7
तभी उन्हें पांच सौ और एक हजार रुपये के दो नोट मिले. स्थानीय लोग तब और भी हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि कई सारे पुराने नोट नदी में बह रहे हैं.
Advertisement
नर्मदा में बहते मिले 500-1000 के पुराने नोट, लूट की मची होड़
  • 4/7
यह देख लोगों में नदी से नोट निकालने के लिए होड़ मच गई. उन्हें पाने के चक्कर में लोग नदी में छलांग लगाने लगे.
नर्मदा में बहते मिले 500-1000 के पुराने नोट, लूट की मची होड़
  • 5/7
इसके बाद रमन मच्छी नाम के शख्स ने इस घटना की सूचना शिनोर पुलिस स्टेशन में दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
नर्मदा में बहते मिले 500-1000 के पुराने नोट, लूट की मची होड़
  • 6/7
पुलिस को मौके से 1 हजार रुपये के 36 नोट और 500 रुपये के दो नोट मिले हैं. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नर्मदा में बहते मिले 500-1000 के पुराने नोट, लूट की मची होड़
  • 7/7
कई ग्रामीण पुराने नोट नदी से निकालकर अपने साथ ले गए. हालांकि, इन पुराने नोटों की अब कोई कीमत नहीं है.
Advertisement
Advertisement