आज तक आपने लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि इंसान की किस्मत कभी भी बदल सकती है लेकिन यह सच साबित हुआ पंजाब के बरनाला की रहने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी मनजीत कौर के साथ, जो अब एक एनआरआई की दुल्हन बन गई है.
साल 2009 में बीमारी की वजह से खेल से दूर होने के बाद मनजीत कौर को गरीबी के कारण झुग्गी-झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. इतना ही नहीं जीविका चलाने के लिए राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रही मजनीत कौर को अपने परिजनों के साथ छज्जे बनाने का भी काम करना पड़ रहा था.
मनजीत कौर से शादी करने वाले कनाडा के एनआरआई महिंदर सिंह ने बताया कि उसने मनजीत के राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी होने और फिर गरीबी में जीवन बसर करने की खबर कनाडा के एक अखबार में पढ़ी जिसके बाद उन्हें पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी की मदद करने की इच्छा हुई.
इसके बाद महिंदर ने मनजीत के परिवार की मदद के लिए वहां से कुछ पैसे भेजे और इसके बाद फोन कर मनजीत से शादी करने की इच्छा जताई. एनआरआई दूल्हे से शादी का प्रस्ताव मिलने पर मनजीत के घरवाले बेहद खुश हुए और उन्होंने शादी की हामी भर दी.
शादी तय होने के बाद एनआरआई महिंदर सिंह कनाडा से भारत पहुंचे और पंजाब के एक गुरुद्वारे में सादे समारोह में मनजीत कौर से शादी रचा ली. शादी के बाद अब महिंदर सिंह जब तक अपनी पत्नी को लेकर कनाडा नहीं लौटते तब तक मनजीत कौर के झुग्गी-झोपड़ी में रहने का फैसला किया. महिंदर सिंह न सिर्फ काम में अपनी पत्नी की मदद करते हैं बल्कि उसके साथ छज्जा बनाने का काम भी करते हैं. इस एनआरआई की अनोखी शादी शादी की चर्चा स्थानीय लोगों से लेकर सोशल मीडिया तक पर हो रही है. लोग इस एनआरआई दूल्हे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.