भूटान जाने वाले पर्यटकों के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि वहां पहुंचे कुल पर्यटकों में से 75 फीसदी पर्यटक भारत, बांग्लादेश और मालदीव के थे. पिछली साल भारत से कुल मिलाकर 1.92 लाख पर्यटक भूटान गए थे. मतलब ये की इन तीनों देशों से जाने वाले पर्यटकों का 95 फीसदी हिस्सा भारतीय था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)