scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अब भूटान जाना पड़ेगा महंगा, जानिए कितनी देनी होगी 'विकास फीस'

अब भूटान जाना पड़ेगा महंगा, जानिए कितनी देनी होगी 'विकास फीस'
  • 1/7
अब भूटान जाना महंगा हो गया है. क्योंकि अब अगर आप भूटान जाते हैं तो आपको 1000 रुपए बतौर सतत विकास कर यानी सस्टेनेबल डेवलपमेंट टैक्स (Sustainable Development Tax) देना होगा. यह नियम सिर्फ भारतीयों के लिए ही लागू नहीं है. इसके अलावा दो देश और हैं जिन्हें सतत विकास कर का भुगतान करना होगा.
अब भूटान जाना पड़ेगा महंगा, जानिए कितनी देनी होगी 'विकास फीस'
  • 2/7
भारत के अलावा बांग्लादेश और मालदीव के पर्यटकों को भी यह टैक्स देना होगा. यह टैक्स इसलिए लागू किया गया है ताकि पर्यटकों द्वारा कानून, स्थानीय रीति रिवाजों और परंपराओं का अनुसरण कराया जा सके. वे इनका दुरुपयोग न करें. इन्हें तोड़ें ना. (फोटोः रायटर्स)
अब भूटान जाना पड़ेगा महंगा, जानिए कितनी देनी होगी 'विकास फीस'
  • 3/7
अभी तक इन तीनों देशों के पर्यटकों को भूटान जाने के लिए वीजा फीस नहीं देना होता था. इसके अलावा कोई अन्य फीस भी नहीं लगती थी. लेकिन बाकी देशों के पर्यटकों को हर दिन के हिसाब से कम से कम 250 डॉलर चुकाने पड़ते थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
अब भूटान जाना पड़ेगा महंगा, जानिए कितनी देनी होगी 'विकास फीस'
  • 4/7
इस 250 डॉलर में 65 डॉलर सतत विकास दर के रूप में लिए जाते थे. आपको बता दें कि भारत से करीब 2.50 लाख पर्यटक हर साल भूटान घूमने जाते हैं. वे यहां पर अपनी छुट्टियां बिताते हैं. भारत से भूटान जाने वालों की संख्या बाकी देशों की तुलना में काफी ज्यादा है. (फोटोः रायटर्स)

अब भूटान जाना पड़ेगा महंगा, जानिए कितनी देनी होगी 'विकास फीस'
  • 5/7
इस फीस को लगाने के पीछे का बड़ा मकसद ये भी है कि भूटान के खूबसूरत पर्यावरण को बचाए रखने के लिए जरूरी ढांचा तैयार किया जा सके. वहां प्रदूषण न फैले. गौरतलब है कि भूटान के विदेश मंत्री तंडी दोरजी पिछले साल नवंबर में जब भारत आए थे तब उन्होंने इस बात की घोषणा की थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अब भूटान जाना पड़ेगा महंगा, जानिए कितनी देनी होगी 'विकास फीस'
  • 6/7
भूटान जाने वाले पर्यटकों के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि वहां पहुंचे कुल पर्यटकों में से 75 फीसदी पर्यटक भारत, बांग्लादेश और मालदीव के थे. पिछली साल भारत से कुल मिलाकर 1.92 लाख पर्यटक भूटान गए थे. मतलब ये की इन तीनों देशों से जाने वाले पर्यटकों का 95 फीसदी हिस्सा भारतीय था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अब भूटान जाना पड़ेगा महंगा, जानिए कितनी देनी होगी 'विकास फीस'
  • 7/7
भूटान जाने वाले भारतीय पर्यटकों में से 70 प्रतिशत पर्यटक इकोनॉमी क्लास यानी बजट पर ध्यान देकर जाते हैं. जो बहुत ज्यादा फीस नहीं दे सकते. इसलिए भारतीय पर्यटकों के लिए भूटान की तरफ से उठाया जाने वाला यह कड़ा कदम है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
Advertisement