उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल देखे जाने के बाद दक्षिण कोरिया में लोग दहशत में आ गए हैं. सूत्रों के मुताबिक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने मिसाइलों को 4-4 मोबाइल लॉन्चर के साथ शहर के बाहरी सीमा पर तैनात करवाया है.
बता दें कि 10 अक्टूबर को उत्तर कोरिया में वर्कर्स पार्टी की 75वें स्थापना दिवस पर आयोजित परेड में इन्हें सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जाएगा. वहीं दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने कहा है कि जिन बैलिस्टिक मिसाइल को देखा गया है वो 2017 में उत्तर कोरिया के द्वारा टेस्ट की गई मिसाइलों की तुलना में बड़ी और ज्यादा शक्तिशाली है.
अटकलें लगाई जा रही हैं कि उत्तर कोरिया को और अधिक उन्नत और शक्तिशाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) विकसित करने में किसी दूसरे देश ने मदद की है. विशेषज्ञों के मुताबिक प्योंगयांग बिना बाहरी मदद के नई तकनीकों का विकास नहीं कर सकता है.
सियोल के अधिकारी ने कहा कि प्योंगयांग एक नई पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल के साथ-साथ नई ज्यादा बड़ी पनडुब्बी का भी खुलासा कर सकता है. अधिकारी के मुताबिक ये इस बात की ओर इशारा करती है कि पूर्वी तट पर स्थित देशों के साथ उत्तर कोरिया सिनपो साउथ शिपयार्ड में नई तकनीक से जुड़ी गतिविधि कर रहा है.
इस बीच, उत्तर कोरिया की निगरानी करने वाली एक वेबसाइट 38 north ने पिछले शुक्रवार को कहा था कि उत्तर कोरिया की कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दक्षिण कोरिया की एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम की चपेट में रहती हैं.