नॉर्थ कोरिया के आम लोग किम जोंग उन से जुड़ी जिन चीजों के बारे में सालों से दावा करते आए थे, अब उनके देश ने ही उन्हें खारिज करने का फैसला किया है. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के आधिकारिक अखबार ने स्वीकार कर लिया है कि किम जोंग उन 'अंतरिक्ष' और 'समय' को बदल नहीं सकते. जबकि सालों से नॉर्थ कोरिया में किम परिवार के लोगों के पास जादुई शक्ति होने का दावा किया जाता रहा है.