रात भर चलने वाली रेव पार्टी रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक अपने शबाव पर जाने वाली थी...माहौल में नशा ही नशा घुला हुआ था...शैंपेन की बोतलें खोली जा रही थीं और लड़कों के साथ लड़कियां टेबलों पर सेट हो रही थीं...भड़कीली ड्रेस और आंखों में नशा लिए कॉलगर्ल्स भी इधर से उधर घूम रही थीं...ऐसे में पुलिस के कुछ लोगों ने छिपकर मोबाइल कैमरे से ये सेंशेनल वीडियो कैप्चर कर लिया जिसमें रेव पार्टी की हकीकत दर्ज हो रही थी. देखें उसी वीडियो से निकाली गईं तस्वीरें जो रेव पार्टी की हकीकत बयां कर रही है.