नीदरलैंड में बुर्का, नकाब सहित चेहरा ढकने वाले कपड़े पहनने पर बैन लगा दिया गया है. सार्वजनिक परिवहन, शैक्षिक और स्वास्थ्य संस्थाओं और सरकारी कार्यालयों में ये बैन लागू होगा. हालांकि, सड़क पर ये बैन प्रभावी नहीं होगा, लेकिन पुलिस लोगों से चेहरा दिखाने को कह सकती है. वहीं, स्विटजरलैंड में ऐसा ही एक प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है. (बुर्का बैन के खिलाफ प्रदर्शन की फोटो)
स्विट्जरलैंड सरकार ने बुधवार को बुर्के पहनने पर प्रतिबंध लगाने संबंधी प्रस्ताव को खारिज कर दिया. देश में चेहरा पूरी तरह से ढंकने के खिलाफ पिछले साल राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन हुए थे.
स्विट्जरलैंड की संघीय परिषद ने जारी बयान में कहा कि चेहरा पूरी तरह से ढकना समस्या पैदा कर सकता है लेकिन इसे व्यक्तिगत तौर पर लोगों की इच्छा पर छोड़ देना चाहिए.
इस मुद्दे पर अब जनमत संग्रह होगा क्योंकि पिछले साल सितंबर में लोगों ने बुर्के पर प्रतिबंध लगाने के लिए 106,600 हस्ताक्षर जुटाए गए थे.
अभी तक इस जनमत संग्रह की तारीख निर्धारित नहीं हुई है. बेल्जियम, फ्रांस, डेनमार्क और स्पेन में पहले से बुर्के पर प्रतिबंध है.