मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली
थी कि बोलेरो जीप से शराब की एक कंसाइनमेंट बिहार की तरफ जा रही है.
मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने जाल बिछाया और संदिग्ध बोलेरो जीप को अपने
कब्जे में ले लिया. लेकिन जीप में पुलिस की टीम को किसी भी तरह की कोई
संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. खबर पक्की थी, लिहाजा मुगलसराय कोतवाली की पुलिस
जीप को थाने ले आई और जीप के ड्राइवर और उसमें बैठे एक अन्य युवक से जब
सख्ती से पुलिस ने पूछताछ की तो जो जानकारी सामने आई, वह काफी हैरान कर
देने वाली थी.