पार्टी के सह अध्यक्ष प्रचंड ने रविवार को अपने आवास पर माधव कुमार नेपाल, उपाध्यक्ष बामदेव गौतम, प्रवक्ता नारायण काजी और झाला नाथ खनाल जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. इन नेताओं ने कथित तौर पर समझौते को लेकर आपत्ति जाहिर की जिसपर प्रचंड ने कोई समझौता होने से इनकार किया.