scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ऐसा नवाब जिसके पैलेस में है 23 करोड़ की पेंटिंग्स, कोर्ट में छिड़ी हुई है जंग

23 करोड़ की पेटिंग्स
  • 1/8

उत्तर प्रदेश के रामपुर में अंतिम नवाब रजा अली खान की संपत्तियों के बंटवारे को लेकर इन दिनों विवाद चल रहा है और यह मामला कोर्ट तक भी जा पहुंचा है. ऐसे में नवाब रजा अली खान की कोठी खास बाग में कुछ ऐसी पेंटिंग्स मिली हैं जिनकी कीमत करोड़ों रुपये में आंकी गई है. (इनपुट - आमिर खान)

23 करोड़ की पेटिंग्स
  • 2/8

रामपुर के नवाब  पेंटिंग और कला के कितने शौकीन थे इस बात का अंदाजा उनके महल के कमरों की दीवार पर लगी पेंटिंग से ही लगाया जा सकता है. इन पेंटिंग्स की कीमत करीब 23 करोड़ रुपये आंकी गई है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रामपुर के नवाबों के कितने शाही शौक हुआ करते थे. 

23 करोड़ की पेटिंग्स
  • 3/8

रामपुर में जितने भी नवाब हुए वो कला की बेहद कद्र किया करते थे. यही वजह है कि उनकी कोठी खास बाग में कई बेशकीमती पेंटिंग लगी हुई हैं. जो नवाब गुजरे हैं उनकी तस्वीरें दुनिया के मशहूर पेंटर पीटर लेली और जान हेनसन जैसे कलाकारों ने बनाई थी. इन पेंटिंग्स का आकलन किया गया तो इसकी कीमत ₹23 करोड़ से ज्यादा आंकी गई. 
 

Advertisement
23 करोड़ की पेटिंग्स
  • 4/8

इन पेंटिंग्स की खासियत ये है कि इन्हें देखकर लगता है बस कुछ ही देर में बोलने वाली है. सालों बीत जाने के बाद पेंटिंग्स वैसी ही हैं. उन्हें देखकर लगता है कि मानो किसी पेंटर ने अभी कुछ दिन पहले ही इसे बनाया हो.

23 करोड़ की पेटिंग्स
  • 5/8

नवाब खानदान के वारिसों के मुताबिक कटिहर राजा राम सिंह द्वारा बसाये गए रामपुर में करीब पौने दो सौ साल तक नवाबों का राज रहा. इस दौरान 10 नवाबों की सत्ता रही इन सभी की पेंटिंग्स कोठी खास बाग की शान बढ़ा रही है. 
 

23 करोड़ की पेटिंग्स
  • 6/8

वहीं नवाब खानदान के वारिस और पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने बताया कि ज्यादातर पेंटिंग आखिरी नवाब रजा अली खान के दौर में बनी है. नवेद मियां ने बताया जब यह पार्टिशन सूट फाइल हुआ था तब हमने एक लिस्ट दी थी. क्या-क्या आइटम थे. उनकी वैल्यूएशन हुई जैसे पेंटिंग्स, कैनवस हैं, ऑयल पेंटिंग हैं. जो बड़े ऑक्शन हाउस हैं और इन चीजों के एंटीक वैल्यूएटर होते हैं उनसे मिलकर टाइम पीरियड के आधार पर इन तस्वीरों की वैल्यूएशन निकाली गई है.

23 करोड़ की पेटिंग्स
  • 7/8

उन्होंने कहा कि 23 करोड़ की जो वैल्यूएशन आंकी गई है वो भी कम है. इसकी कीमत कहीं ज्यादा है. आप पेरिस और इटली म्यूजियम में जाइए तो वहां आपको पता चलेगा कि एक-एक ऐसी पेटिंग की कीमत लाखों यूरो में होती है. 
 

23 करोड़ की पेटिंग्स
  • 8/8

नवेद मियां ने कहा यह बहुत लो वैल्यूएशन है और इसकी कीमत और ज्यादा है. उनके मुताबिक कोठी खास बाग में 200 कमरे थे. नवेद मियां ने कहा 200 कमरों का महल है 55 एकड़ में बना हुआ है आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कितनी पेंटिंग्स होंगी.

Advertisement
Advertisement