scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन बिताकर धरती पर लौटी महिला वैज्ञानिक

महिला वैज्ञानिक ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन बिताकर धरती पर लौटी
  • 1/5
अंतरिक्ष में जाना किसी भी वैज्ञानिक या एयरोनॉटिक्स इंजीनियर का सपना होता है. इस सपने को हकीकत में बदलकर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी की वैज्ञानिक क्रिस्टीना कुक ने लगभग 11 महीने अंतरिक्ष में बिता कर इतिहास रच दिया. कुक अब पृथ्वी पर सुरक्षित लौट आईं हैं. (तस्वीर - नासा/ @NASA)
महिला वैज्ञानिक ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन बिताकर धरती पर लौटी
  • 2/5
क्रिस्टीना कुक ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में करीब 11 महीने बिताए और अमरिका में किसी महिला का यह सबसे लंबा अंतरिक्ष मिशन था. कुक अंतरराष्ट्रीय समय के मुताबिक 9 बजकर 12 मिनट पर पृथ्वी पर सुरक्षित उतर गईं. उन्होंने वहां करीब 328 दिन बिताए. (तस्वीर - नासा/ @NASA)
महिला वैज्ञानिक ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन बिताकर धरती पर लौटी
  • 3/5
बता दें कि कुक के साथ ही अंतरिक्ष एजेंसी के दूसरे वैज्ञानिक लुका परमितनो और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के अलेक्जेंडर भी वापस धरती पर लौट आए हैं. एजेंसी ने इन वैज्ञानिकों के धरती पर लैंडिंग का एक वीडियो भी बनाया जिसमें ये वैज्ञानिक मुस्कुराते हुए बाहर आते दिख रहे हैं. (तस्वीर - नासा/ @NASA)
Advertisement
महिला वैज्ञानिक ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन बिताकर धरती पर लौटी
  • 4/5
बता दें कि यह मानव सहित अंतरिक्ष मिशन की शुरुआत बीते साल 14 मार्च को हुई थी. क्रिस्टीना कुक ने धरती पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी का शुक्रिया अदा किया और कहा, 'मैं अभी बहुत अभिभूत और खुश हूं.' (तस्वीर - नासा/ @NASA)
महिला वैज्ञानिक ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन बिताकर धरती पर लौटी
  • 5/5
41 साल की क्रिस्टीना कुक का जन्म मिशिगन में हुआ था और वो पेशे से इंजीनियर हैं. कुक ने बीते साल 28 दिसंबर को किसी महिला के अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन बिताने का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इससे पहले नासा की ही पेगी व्हिट्सन ने साल 2016-17 में 289 दिन अंतरिक्ष में बिताये थे. (तस्वीर - नासा/ @NASA)

Advertisement
Advertisement