नासा ने चांद पर मानव अभियान की 50वीं सालगिरह पर करीब 400 फोटो जारी किए हैं, जिनमें से कुछ चौंकाने वाले हैं. इन फोटोज को 'द नासा आर्काइव: 60 इयर्स इन स्पेस' में भी शामिल किया गया है. बता दें कि अपोलो 11 मिशन ने चांद के लिए 16 जुलाई, 1969 को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी और उसे चांद तक पहुंचने में आठ दिन लगे थे.