scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अनोखा क्रूज... जहां जाने की पहली शर्त- नहीं पहन सकते कपड़े! और भी हैं ये अजीब नियम

Naked cruise ship
  • 1/8

समुद्री यात्रा के शौकीन लोगों को भी शायद ही पता होगा कि ऐसे भी क्रूज शिप हैं, जिस पर बिना कपड़ों के यात्रा करने की सुविधा दी जाती है. यहां  कपड़ा पहनना मना है. क्योंकि यहां हर कोई बिना कपड़ों के होता है. बस इस क्रूज शिप पर सवार होने की कुछ शर्ते हैं जो और भी ज्यादा अजीब हैं. (Photo - Pexels)
 

Naked cruise ship
  • 2/8

दुनिया में कई अजीबोगरीब चीजें हैं, जिनके बारे में काफी कम लोगों को पता होता है. इनमें से एक है 'नैकेड शिप'. इसके नाम में ही इसकी पूरी कहानी छिपी है. क्योंकि, इस क्रूजशिप पर कपड़ा पहनना जरूरी नहीं है. बेअर नेसेसिटीज नाम की एक टूर कंपनी ऐसी सेवा प्रदान करती है. (Photo - Pexels)

Naked cruise ship
  • 3/8

यात्रा के शौकीन वैसे लोग जो बिना कपड़ों के छुट्टियां पर जाना पसंद करते हैं. ऐसे प्रकृतिवादियों के लिए यह जहाज एक मुफीद जगह है. ऐसे लोग बेअर नेसेसिटीज के साथ खुलकर अपनी जिंदगी  जी सकते हैं. बेअर नेसेसिटीज "द बिग न्यूड बोट" नाम की एक क्रूज शिप का संचालन करती है. कंपनी क्रूज पर बिना कपड़ों के लोगों के लिए यात्रा की व्यवस्था करती है. (Photo - Pexels)

Advertisement
Naked cruise ship
  • 4/8

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस क्रूज शिप की यात्रा के लिए 13,000 से 50,000 डॉलर यानी 13 लाख से 43 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. "द बिग न्यूड बोट" 968 फुट लंबा जहाज है. इस पर सवार होकर 11 दिन के लिए कैरिबियन सागर की सैर कर सकते हैं. सिर्फ कुछ मौके को छोड़कर जहाज पर बिना कपड़ों के रहना होता है. (Photo - Pexels)

Naked cruise ship
  • 5/8

इस नैकेड शिप पर यात्रा के लिए कुछ कायदे-कानून भी बनाए गए हैं. स्पोर्ट्स, इंटरटेनमें, स्वीमिंग और किसी भी निजी या सार्वजनिक आयोजन के दौरान शिप पर बिना कपड़ों के रहने में कोई परेशानी नहीं है. लेकिन, डिनर और लंच के दौरान खाना-खाते वक्त कैफिटेरिया में शरीर के ऊपरी और निचले हिस्से को ढंक कर रखना जरूरी है. कैफिटेरिया के बाहर साफ-साफ लिखा होता है यहां कैजुअल कपड़ा पहनकर ही आए.  (Photo - AP)

Naked cruise ship
  • 6/8

मेट्रों की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रैवल कंपनी बेयर नेसेसिटीज 1991 से यात्रियों को बिना कपड़ों के कैरिबियन और उससे आगे के एक सप्ताह के क्रूज पर ले जा रही है. लेकिन कंपनी की क्रूज संचालक कैट व्हिटमायर ने बताया कि जहाज पर एक ऐसा  नियम है जो केवल पुरुषों पर लागू होता है. इसमें पुरुष यात्रियों को खुद की भावनाओं पर काबू रखना पहली शर्त होती है.  (Photo - Pexels)

Naked cruise ship
  • 7/8

बेयर नेसेसिटीज क्रूज पर नए लोगों का स्वागत करता है. यहां का माहौल सभी के लिए फ्रेंडली रहे और किसी को कहीं से कोई झिझक न हो, इसलिए कुछ मौके को छोड़कर लोगों को कपड़ने पहनने के लिए कहा जाता है. वेबसाइट यह चेतावनी भी रहती है कि कपड़ों की बाधा हटने पर अधिकांश यात्री अधिक सहज महसूस करते हैं और अपने व्यक्तित्व को खुलकर प्रकट करते हैं. (Photo - Pexels)

Naked cruise ship
  • 8/8

बेयर नेसेसिटिज़ ने स्पष्ट किया है कि उसके क्रूज पर किसी भी तरह से अनुचित तरीके से किसी को छूना या किसी के साथ संबंध बनाने जैसी चीज से कोई लेना-देना नहीं है. यदि कोई स्विंगर एक्सपीरिएंस के लिए इस जहाज पर आना चाहता है तो ये जगह उनके लिए सही नहीं है. यहां किसी दूसरे व्यक्ति को टच करना या अनुचित तरीके से छूने पर प्रतिबंध है. किसी की सहमति के बावजूद सबके सामने किसी को अनुचित तरीके से यहां नहीं छू सकते हैं. (Photo - Reuters)
 

Advertisement
Advertisement