scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'जानता नहीं मेरा बाप कौन है?'...पुलिस से पूछने वाली महिला पति सहित अरेस्ट

viral video
  • 1/7

दिल्ली के दरियागंज में वीकेंड लॉकडाउन पर बिना काम के गाड़ी से घूमने और मास्क नहीं पहनने पर पुलिस वालों से बदमतीजी करने वाले कपल के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है. 

viral video
  • 2/7

पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहने वाली महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पति ने इस पूरे मामले में अपनी पत्नी को ही जिम्मेदार ठहराया है.

viral video
  • 3/7

दरअसल रविवार को वीकेंड पर लॉकडाउन के दौरान राजधानी दिल्ली में एक जोड़े को पुलिस को रोकना-टोकना पसंद नहीं आया. पुलिस ने जब उनकी गाड़ी रोकी तो कार में सवार महिला उतरकर उनसे बदतमीजी करने लगीं. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था. 
 

Advertisement
viral video
  • 4/7

वायरल वीडियो में पुलिस वालों ने जब मास्क नहीं पहनने का कारण पूछा तो कार सवार युवती पिता के पुलिस में होने का धौंस देने लगी. पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहते हुए महिला ने कहा,  'हां काटो चालान मेरा बाप भी पुलिस में है.' 

viral video
  • 5/7

अब जब इस मामले में महिला के पति की गिरफ्तारी हुई तो उसने सारा दोष अपनी पत्नी पर मढ़ दिया. आरोपी ने कहा, मैंने पत्नी से कहा था कि मास्क लगाओ लेकिन वाइफ ने ना खुद मास्क लगाया और न ही मुझे लगाने दे रही थी.

viral video
  • 6/7

आरोपी पति ने पत्नी को पूरे मामले के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. बता दें कि आरोपी शख्स का ना पंकज दत्ता है जबकि उसकी पत्नी का नाम आभा दत्ता है. आरोपी पति ने कहा,  'मैंने थोड़ी बदतमीजी की थी. वाइफ ने ज्यादा की थी और वही लगातार अपशब्द कह रही थी. पति ने आरोप लगाया कि पत्नी ही उसे पुलिस वालों से उलझने के लिए भड़का रही थी.'
 

viral video
  • 7/7

बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें महिला पुलिसकर्मियों को लेकर कह रही है, 'मेरा बाप भी पुलिस में है. मेरा बाप भी एक SI है..आ गए मास्क के नाम पर चालान मांगने भिखमंगे...' महिला ने पुलिसकर्मियों को और भी कई अपशब्द कहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उस कपल के पास ना तो कर्फ्यू पास था और ना ही फेस मास्क, वो उल्टे पुलसवालों से कह रही थी कोई कोरोना नहीं है और सब नौटंकी है.

Advertisement
Advertisement