वहीं, इस मामले में बारादरी थाने में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी खालिद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 363, 323, पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी फरार है. गौरतलब है कि इससे पहले भी यहां लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके हैं.