दरअसल, दरगाह थाने पर कुछ दिनों पहले फॉरेस्ट गार्ड ने सूचना दी थी कि एक बकरी चराने वाले को एक गड्डे में मानव की हड्डियां दिख रही हैं. दरगाह थानधिकारी और फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर देखा तो रूठी रानी महल के पास जंगल में एक गड्डा खुदा हुआ था. पता चला कि यहां रूठी रानी के महल में पिछले 10-15 साल से विश्वास बाबा नाम का फकीर रहता था जो पिछले 8-10 महीने से गायब था.