मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड की बारहवीं परीक्षा के परिणाम घोषित हुए हैं. परिणामों में प्रदेश की टॉप टेन सूची में श्योपुर की मधु आर्य ने तीसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. छात्रा मधु आर्य फुटपाथ पर जूते चप्पल की दुकान लगाने वाले गरीब की बेटी है.
2/5
मधु के प्रदेश में टॉप करने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. मधु अब आगे की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है. वहीं, उसके पिता बेटी की पढ़ाई के लिए सरकार से आर्थिक मदद की गुहार भी लगा रहे हैं.
3/5
मधु आर्य श्योपुर के गांधीनगर मोहल्ले की रहने वाली हैं. उनके पिता का नाम कन्हैया आर्य है जिन्हें अपनी मेधावी बेटी पर बहुत नाज है. मधु आर्य ने सरकारी उत्कृष्ट विद्यालय से पढ़ाई की है. जहां उसने मेहनत और लगन से बारहवीं बोर्ड के जीव विज्ञान समूह में प्रदेश की टॉप टेन सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
Advertisement
4/5
मधु आर्य के पिता फुटपाथ पर चप्पल जूते बेचकर परिवार की आजीविका चलाते हैं. मधु आर्य का कहना है कि वह डॉक्टर बनना चाहती है. मधु आर्य ने 500 में से 485 अंक हासिल कर जिले और परिवार का नाम रोशन कर दिया है.
5/5
मधु ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और टीचर को दिया है. मधु का कहना है कि उसने करीब 5 से 8 घंटे पढ़ाई करके सफलता हासिल की है. वहीं, उसके पिता अब आगे की पढ़ाई के लिए सरकार से भी मदद की अपील कर रहे हैं.