कोर्ट दस्तावेजों के मुताबिक, मां ने बच्चों को बिना खाना और पानी के बंद करके रखा ताकि उनका बुरा हाल हो जाए और वह पैसे मांग सके. जांचकर्ताओं को घर में दीवार पर ऐसे निशान मिले जिससे पता चला कि बच्चों ने वालपेपर तक को खाने की कोशिश की थी. (प्रतीकात्मक फोटो- Getty)