बीता शुक्रवार अमेरिका के लिए अब तक का सबसे घातक दिन साबित हुआ है क्योंकि
इस दिन अमेरिका में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या लगभग दोगुनी हो
गई. अधिकारियों का कहना है कि US में आधा मिलियन से ज्यादा
लोगों को वायरस ने प्रभावित किया है. डॉन न्यूज के मुताबिक, अब तक वायरस ने दुनिया भर में लगभग 1.7 मिलियन लोगों को प्रभावित किया है, लेकिन आकड़ों के मुताबिक अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. अमेरिका वो देश बन गया है जहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक रोगी पाए गए हैं. यहां एक दिन में ही कोरोना से दो हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.