पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा पिछले कुछ समय से भारत में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन के बाद से ही कई ट्रोल्स के निशाने पर हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक एक्टिविस्ट की स्टोरी को भी शेयर किया है. उन्होंने एक डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर विभु ग्रोवर के इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर किया है जो मजदूर संगठन में काम करने वाले एक्टिविस्ट शिव कुमार के जन्मदिन के दिन की गई है.
ये पोस्ट 16 फरवरी को शेयर की गई है. इस पोस्ट में लिखा था कि आज शिव का बर्थ डे है और आज वो जेल में एक महीना पूरा कर रहा है. 16 फरवरी को हरियाणा पुलिस ने शिव को गैर-कानूनी तरीके से अरेस्ट कर लिया था. शिव के दोस्तों और परिवार को भी नहीं बताया गया कि वो कहां पर है. उसकी गिरफ्तारी की सबसे पहली खबर 31 जनवरी को साझा की गई थी. 24 जनवरी को पुलिस के कुछ लोग आकर उसकी मां को कह गए थे कि शिव आए तो उसे थाने भेज देना लेकिन उसे 16 जनवरी को ही अरेस्ट कर लिया गया था.
इस पोस्ट में आगे लिखा था कि शिव के दोस्त बताते हैं कि जब नौदीप कौर को अरेस्ट किया गया था उस दौरान शिव कुमार कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया गया भी नहीं था क्योंकि उसकी तबीयत ठीक नहीं थी. हालांकि इस गिरफ्तारी का सबसे डरावना हिस्सा ये है कि अरेस्ट होने के एक महीने बाद तक भी उसे एक बार भी अपने परिवार, दोस्तों या वकील से मिलने नहीं दिया गया है. जब वे 2 फरवरी को उससे मिलने गए तो शिव की फैमिली को कहा गया कि वो 15 दिनों के लिए क्वारनटीन है.
इस पोस्ट में लिखा था कि इस बात की भी संभावना है कि उसे बुरी तरह थाने में मारा गया है. शिव कुमार का परिवार एक्टिविस्ट नौदीप कौर को लोगों द्वारा मिल रहे समर्थन से काफी खुश हैं. कौर को तीन केस में से दो केस में जमानत भी मिल चुकी है. हालांकि शिव कुमार की फैमिली इस बात से निराश है कि उनके बेटे को लोगों को उस स्तर का समर्थन नहीं मिल पा रहा है. शिव लंबे समय से मजदूर अधिकार संगठन में काम कर रहा है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही मिया के अलावा इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना और क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी भारत के किसान आंदोलन को समर्थन दिया था जिसके बाद कई भारतीय सेलेब्स ने ट्वीट कर कहा था कि भारत के आंतरिक मामलों में किसी को दखल देने की जरूरत नहीं है. मिया ने इसके बाद अपने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए ये भी कहा था कि वे भारतीय व्यंजनों का मजा उठा रही हैं. (सभी फोटो सोर्स: Getty Images)