scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप, 140 झटकों से दहशत में लोग

मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप, 140 झटकों से दहशत में लोग
  • 1/17
मेक्सिको में 7.5 तीव्रता के भूकंप ने पूरे देश को हिला दिया. करीब पांच लोग मारे गए हैं. इमारतें तेजी से हिलीं. हजारों लोगों ने अपना दिन और रात सड़कों पर बिताया है. सिर्फ यही नहीं कोरोना वायरस से जूझ रहे मरीजों और डॉक्टरों को भी अस्पताल की इमारतों को छोड़कर बाहर रहना पड़ा. भूकंप से मेक्सिको के समुद्र में स्थित तेल रिफाइनरी में आग लग गई. एक कर्मचारी की मौत हो गई है. लेकिन रिफाइनरी को खाली करा लिया गया है. (फोटोः AP)
मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप, 140 झटकों से दहशत में लोग
  • 2/17
इस बीच, अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे द यूएस नेशनल ओसनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (USGS और NOAA) ने मेक्सिको के तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी दी है.(फोटोः AP)
मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप, 140 झटकों से दहशत में लोग
  • 3/17
मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैन्युअल लोपेज ओब्रोडोर ने कहा कि भूकंप आने के बाद भी करीब 140 झटके महसूस किए गए हैं. लेकिन ये सारे छोटे-छोटे थे. देश के चर्च, ब्रिज, पुल, सड़कों और पुरानी इमारतों को नुकसान हुआ है. (फोटोः AP)
Advertisement
मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप, 140 झटकों से दहशत में लोग
  • 4/17
USGS और NOAA ने मेक्सिको, दक्षिणी मेक्सिको, ग्वाटेमाला, अल साल्वाडोर और होंडुरास में भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की है. मेक्सिको सिटी में भूकंप के झटके के साथ ही लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटकों के बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला.(फोटोः AP)
मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप, 140 झटकों से दहशत में लोग
  • 5/17
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार मेक्सिको के ओक्साका में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 दर्ज की गई है. भूकंप इतना तेज था कि इमारतें हिल गईं. दहशत से हजारों लोग घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए. (फोटोः AP)
मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप, 140 झटकों से दहशत में लोग
  • 6/17
सबसे ज्यादा दिक्कत कोरोना वायरस से जूझ रहे मरीजों के लिए थी. भूकंप आने के बाद अस्पतालों से डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाल दिया.(फोटोः AP)
मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप, 140 झटकों से दहशत में लोग
  • 7/17
मेडिकल स्टाफ मरीजों को संभालते दिखे. जो लोग जल्दबाजी में बाहर नहीं निकल पाए वो लोग इमारतों के अंदर ही मजबूत बीम के नीचे छिपे रहे. लोग दीवारों से चिपके रहे. (फोटोः AP)
मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप, 140 झटकों से दहशत में लोग
  • 8/17
मेक्सिको के ज्यादातर शहरों में नुकसान ज्यादा नहीं है लेकिन पुरानी इमारतों की दीवारें और कॉन्क्रीट गिरने से कई लोग घायल हुए हैं. इमारतों की खिड़कियों पर लगे कांच टूट गए. (फोटोः AP)
मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप, 140 झटकों से दहशत में लोग
  • 9/17
भूकंप का पहला झटका मेक्सिको के स्थानीय समयानुसार सुबह 10.29 बजे आया. इसके बाद अगले 45 मिनट तक पूरा मेक्सिको कांपता रहा. इसके बाद अगले कई घंटों तक छोटे-छोटे करीब 140 झटके आए. लोग दहशत में सड़कों और खाली जगहों पर चले गए. (फोटोः AP)
Advertisement
मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप, 140 झटकों से दहशत में लोग
  • 10/17
मेकिस्को की सरकार के मुताबिक चार अस्पतालों और क्लीनिक्स में भी नुकसान हुआ है. इसके अलावा कई चर्च, इमारतों और बाजारों में नुकसान की खबरें आई हैं. (फोटोः AP)
मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप, 140 झटकों से दहशत में लोग
  • 11/17
USGS ने बताया कि करीब 20 लाख से ज्यादा लोगों ने भूकंप के बेहद तेज झटके महसूस किए हैं. जबकि, 4.90 करोड़ लोगों ने मध्यम या हल्के दर्जे के झटकों को महसूस कर पाए हैं. (फोटोः AP)
मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप, 140 झटकों से दहशत में लोग
  • 12/17
मेक्सिको में भूकंप का केंद्र था ओक्साका शहर. यह शहर और इसके आसपास का इलाका तीव्र भूकंप जोन में आता है. इस इलाके की जमीन के नीचे चार टेक्टोनिक प्लेट्स मिलती हैं. (फोटोः AFP)
मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप, 140 झटकों से दहशत में लोग
  • 13/17
पिछले 35 सालों में इस इलाके में 7 या उससे ज्यादा तीव्रता करीब 7 भूकंप आ चुके हैं. जिनकी वजह से अब तक करीब 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. (फोटोः AFP)
मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप, 140 झटकों से दहशत में लोग
  • 14/17
USGS के भूकंप विज्ञानी पॉल अर्ल ने बताया कि यह इलाका तेज भूकंपों वाले जोन में आता है. यहां किसी भी भूकंप के जानलेवा बनने में समय नहीं लगता. अगर भूकंप की तीव्रता 6 के ऊपर जाती है तो जानमाल के नुकसान का खतरा बना रहता है. (फोटोः AFP)
मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप, 140 झटकों से दहशत में लोग
  • 15/17
पॉल अर्ल ने बताया कि ताजा भूकंप कोकोज प्लेट के उत्तरी अमेरिकी प्लेट के अंदर घुसने की वजह से आया था. यहां अक्सर टेक्टोनिक प्लेटों के बीच ऐसी मूवमेंट होती रहती है. लेकिन जानना जरूरी ये है कि मूवमेंट कितना तेज है. (फोटोः AFP)
Advertisement
मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप, 140 झटकों से दहशत में लोग
  • 16/17
मेक्सिको में सबसे बड़ा भूकंप 1985 में आया था. उसकी तीव्रता 8.0 थी. इसी भूकंप में सबसे ज्यादा लोग मारे गए थे. भयानक तबाही मची थी. (फोटोः AFP)
मेक्सिको में 7.4 तीव्रता का भूकंप, 140 झटकों से दहशत में लोग
  • 17/17
2017 में भी मेक्सिको में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसमें 355 लोगों की मौत हो गई थी. इसकी वजह से राजधानी और आसपास के राज्यों में काफी नुकसान हुआ था. (फोटोः AFP)
Advertisement
Advertisement