प्रधानमंत्री मोदी के बारे में जब बात की तो प्रफुल्ल बोले कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो इसी विधानसभा से चुनाव लड़कर जीतते थे. वे यहां कभी भी आएं, उन्हें फ्री में चाय मिलेगी. सलमान खान को भी फ्री में चाय का ऑफर हमेशा है. आज फ्री की चाय की चर्चा इतनी हो गई है कि मिडिल ईस्ट, कनाडा, पाकिस्तान, अफगानिस्तान में इंटरव्यू हो चुके हैं. देश में लगभग हर मीडिया हाउस इस बात को कवर कर चुका है. हर जगह इस बात की चर्चा हो रही है. मुझे खुशी है कि इस आइडिया के बहाने मैं जो चाहता था, वह सपना पूरा हुआ.