scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

द‍िल्ली में ह‍िंसा भड़की, पेट्रोल पंप फूंका, कई घरों में लगाई आग

द‍िल्ली में ह‍िंसा भड़की, पेट्रोल पंप फूंका, कई घरों में लगाई आग
  • 1/11
उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर-भजनपुरा और जाफराबाद समेत अन्य कई इलाकों में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने हैं. इस प्रदर्शन में जहां एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई तो वहीं उपद्रव‍ियों ने एक पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर द‍िया. (Photo Credit: PTI)


द‍िल्ली में ह‍िंसा भड़की, पेट्रोल पंप फूंका, कई घरों में लगाई आग
  • 2/11
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोमवार को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर हुई झड़प के दौरान दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई. वह एसीपी गोकुलपुरी ऑफिस में तैनात थे. अन्य कई पुलिसकर्मी भी हिंसा में घायल भी हुए हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को कई वाहनों, दुकानों और घरों में आग लगा दी गई. (Photo Credit: PTI)
द‍िल्ली में ह‍िंसा भड़की, पेट्रोल पंप फूंका, कई घरों में लगाई आग
  • 3/11
हिंसा में शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा भी घायल हो गए. उन्होंने पटपड़गंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं भजनपुरा के एक पेट्रोल पंप को आग लगा दी गई. करावल नगर में हि‍ंसा फैल गई है.


Advertisement
द‍िल्ली में ह‍िंसा भड़की, पेट्रोल पंप फूंका, कई घरों में लगाई आग
  • 4/11
दरअसल,  CAA को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. सीएए के समर्थक और विरोधी मौजपुर में आपस में भिड़ गए. दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की. यहां तक कि फायरिंग भी हुई. (Photo Credit: ANI)

द‍िल्ली में ह‍िंसा भड़की, पेट्रोल पंप फूंका, कई घरों में लगाई आग
  • 5/11
दोपहर 11 बजे शुरू हुआ हंगामा 2 बजे तक चलता रहा. हालात बेकाबू हुए तो पुलिस को भी एक्शन लेना पड़ा. इस भिड़ंत में उपद्रवियों ने कई घर भी जला दिए हैं. फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है. (Photo Credit: AP)

द‍िल्ली में ह‍िंसा भड़की, पेट्रोल पंप फूंका, कई घरों में लगाई आग
  • 6/11
इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवालों से शांति की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि शांति बनाए रखें. हिंसा में सबका नुकसान है. हिंसा की आग सबको ऐसा नुक़सान पहुंचाती है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाती. (Photo Credit: AP)
द‍िल्ली में ह‍िंसा भड़की, पेट्रोल पंप फूंका, कई घरों में लगाई आग
  • 7/11
बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने भी शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि मेरी सभी से अपील है कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता. हिंसा किसी विवाद का हल नहीं है. दिल्ली का भाईचारा बना रहे इसी में सबकी भलाई है. CAA समर्थक हों या CAA विरोधी या कोई भी, हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए. (Photo Credit: AP)

द‍िल्ली में ह‍िंसा भड़की, पेट्रोल पंप फूंका, कई घरों में लगाई आग
  • 8/11
इससे पहले मौजपुर में सीएए समर्थक और विरोधियों की ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग कर रहा है. मौजपुर से जाफराबाद वाली सड़क पर यह फायरिंग की गई है.  (Photo Credit: ANI)

द‍िल्ली में ह‍िंसा भड़की, पेट्रोल पंप फूंका, कई घरों में लगाई आग
  • 9/11
वीडियो में मौजपुर से जाफराबाद वाली सड़क पर एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग करता हुआ दिखा. लड़का पुलिस के सामने फायरिंग कर रहा था. इस लड़के ने तकरीबन 8 राउंड फायरिंग की. (Photo Credit: PTI)

Advertisement
द‍िल्ली में ह‍िंसा भड़की, पेट्रोल पंप फूंका, कई घरों में लगाई आग
  • 10/11
पुलिसवालों ने लड़के को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका और ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा.
 
द‍िल्ली में ह‍िंसा भड़की, पेट्रोल पंप फूंका, कई घरों में लगाई आग
  • 11/11
सीएए के खिलाफ रविवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान जाफराबाद, मौजपुर और दयालपुर में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 4 FIR दर्ज की है. इसके साथ ही BJP नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ रव‍िवार को जाफराबाद में भड़काऊ भाषण देने और हिंसा भड़कने के आरोप में जाफराबाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. ये शिकायत कड़कड़डूमा कोर्ट के 6 वकीलों ने दर्ज करवाई है. (Photo Credit: ANI)
Advertisement
Advertisement